भारत में लॉन्च हुआ Tecno Spark 7, जानिए इसकी स्पेसिफिकेशन और कीमत
Tecno Spark 7 smartphone को टेक्नो इंडिया ने भारत में लोंच कर दिया है। इस स्मार्ट फ़ोन में
64gb की storage दी है। टेक्नो
स्पार्क 7 में 6000mAh की
बड़ी बैटरी दी गयी है। इसमें सेल्फी के लियी ड्यूल फ्लेश लाइट दी गयी है। यह
स्मार्ट फ़ोन तिन कलर वेरिएंट में मिलेगा। इस स्मार्ट फ़ोन का मुकाबला Poco C3, Micromax In 1b, और Redmi 9A जैसे smartphone से है।
![]() |
Tecno Spark 7, Image by:- tecno-mobile |
Tecno Spark 7 की स्पेसिफिकेशन
इस smartphone
में एंड्राइड 11 (गो एडिशन) दिया गया है। अगर राम की बात करे तो इसमें 2Gb रैम और 64Gb storage दी गयी है, दिसे मेमोरी कार्ड की मदत से बढाया जा सकता है। टेक्नो
स्पार्क 7 में HiOS 7।5
और 6.52 इंच 720x1600 रिजॉल्यूशन की HD+ डिस्प्ले दी गयी है। अगर प्रोसेसर की
बात करे तो 2Gb
रैम वेरिएंट में मीडियाटेक हीलियो A20 प्रोसेसर और 3Gb वाले वेरिएंट में मीडियाटेक हीलियो A25
प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन मैग्नेट ब्लैक, मॉरफियस ब्लू और
स्प्रूस ग्रीन कलर में मिलेगा।
बात करे इसके कैमरे की तो इसमें ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है जिसमे
मेन लेंस 16MP और
दूसरा लेंस Ai
लेन्स है। रियर कैमरे के साथ क्वाड LED फ़्लैश लाइट दी गयी है। बात करे इसके सेल्फी कैमरे की तो इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है, और इसके
साथ ड्यूल LED
फ़्लैश लाइट भी दी गयी है।
फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5।0, GPS/A-GPS, माइक्रो यूएसबी
और 3।5mm का हेडफोन जैक
है। फोन में रियर माउंटेड यानी पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें
6000mAh की बैटरी है जिसे लेकर 40 घंटे के स्टैंडबाय का दावा किया
गया है।
बात करे इसके कनेक्टिविटी की तो इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ
v5।0, GPS/A-GPS, माइक्रो
यूएसबी और 3।5mm का हेडफोन जैक
दिया गया है। टेक्नो स्पार्क 7 में में रियर माउंटेड यानी पावर बटन में
फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात करे तो 6000mAh की बैटरी दी गयी है, जिसका ४० घंटेका स्टैंडबाय
का दावा कीया गया है।
Tecno Spark 7 की कीमत
टेक्नो स्पार्क 7 smartphone के 2GB रैम और 32Gb storage वेरिएंट की कीमत 7,499 रूपये है। और 3Gb रैम और 64Gb वेरिएंट की कीमत 8,499 रूपये है। Tecno Spark 7 की बिक्री 16 अप्रैल से अमेजन इंडिया से होगी।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें