भारत में लॉन्च हुआ TECHNO CAMON 16 Premier, जानिए इसकी स्पेसिफिकेशन
TECHNO CAMON 16 Premier को टेक्नो इंडिया ने भारत में लॉन्च
कर दिया है. TECHNO CAMON 16 Premier की बिक्री Flipkart से होगी. यह smartphone कंपनी का पहला ड्यूल सेल्फी कैमरा वाला फ़ोन है. तो चलिए जानते है इस smartphone के बारेमे.
TECHNO CAMON 16 Premier के बारेमे
इस smartphone में 6.85 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गया है जिसके साथ HDR10+ का भी सपोर्ट है, ब्राइटनेस की बात करे तो
इसकी ब्राइटनेस 480 निट्स है. इस smartphone में 8/128 की storage है और
Helio G90T प्रोसेसर दिया है. Smartphone की storage मेमोरी कार्ड की मदत से 256Gb तक
बढाई जा सकती है.
बात करे इसके कैमरे की तो कंपनीने इस
smartphone में चार रियर कैमरे और दो सेल्फी
कैमरे दिए है. रियर में चार लेंस दिए है जिसमे मेन लेंस 64MP, दूसरा लेंस 8MP,
तीसरा और चौथा लेंस 2MP का दिया है. और बात करे सेल्फी
कैमरा की तो जिनमे एक 48MP और
दूसरा 8MP का है. इस स्मार्टफ़ोन के कैमरे से
आप 30fps पर 4k विडियो रिकॉर्ड कर सकते हो.
दोस्तों TECHNO CAMON 16 Premier के बैटरी की बात करेतो इसमें 4500mAh की बैटरी दी गयी है जिसके साथ 18वॉट की फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है. इसका चार्जिंग पोर्ट टाइप C है.
TECNO CAMON 16 Premier की स्पेसिफिकेशन
Display :- 6.9" FHD Dual Dot-in Display
Battery :- 4500mAh
Storage :- 128Gb
Ram :- 8Gb
Processor :- Helio
G90T
Camera :- 64MP+8MP+2MP+2MP back camera and 48MP+8Mp
Front camera
आप बाकीके स्पेसिफिकेशन smartphone की ऑफिसियल वेबसाइट पर दीख सकते हो.
0 Comments
Please do not enter any spam link in comment box.