लॉन्च हुआ Realme C20, जानिए इसकी स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
C सीरीज के तहत रियलमी ने Realme C20 smartphone को लॉन्च कर दिया है. फिलहाल इस smartphone को वियतनाम में लॉन्च किय गया है. इस smartphone में 5000mAh की बैटरी दी गयी है. और G35 प्रोसेसर दिया गया है. रो चलये जानते है Realme C20 smartphone की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारेमे.
Realme C20 की स्पेसिफिकेशन
Realme C20 smartphone में Realme UI दिया गया है जो की एंड्राइड 10 पर
आधारित है. बात करे इसके डिस्प्ले की तो इसमें 6.5 इंच की 720x1600 पिक्सल HD+ आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है. इस smartphone में मीडियाटेक
हिलिओ G35 प्रोसेसर
दिया गया है. रैम की बात करे तो इसमें 2GB रैम और 32GB storage दी गयी है,
जोकि मेमोरी कार्ड की मदत से 256Gb तक
बढाई जा सकती है.
बात करे इस smartphone के
कैमरा की तो Realme C20 में 8MP रियर कैमरा और 5MP फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस smartphone में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गयी है. इसके अलावा
चार्जिंग के लिए माइक्रो USB पोर्ट और 3.5mm का हैडफ़ोन जैक दिया गया है. यह smartphone ब्लू और ग्रे कलर वेरिएंट में मिलेगा.
Realme C20 की कीमत
दोस्तों इस Realme C20 को वियतनाम में VND (वियतनामी दोंग) 2,490,000 याने करीब 7,800 रूपये में लॉन्च किया गया है. अभीतक इसकी ग्लोबल मार्किट में उपलब्धता को लेकरकोई जानकारी नहीं है.
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें