आज लॉन्च हुआ FAU-G, FAU-G कैसे खेले, FAU-G गेम के लिए स्मार्टफ़ोन की स्पेसिफिकेशन
Image source : Google Play |
दोस्तों जबसे FAU-G गेम
के बारेमे सोशल मीडिया पर न्यूज़ आई थी तबसे बोहत सरे लोगोके मनमें यह सवाल था की
कब FAU-G लॉन्च होगा और कब हम यूज़ हमारे मोबाइल में खेल पाएंगे. पर दोस्तों
आखिर FAU-G लॉन्च हो चूका है. तो चलिए जानते है FAU-G गेम के बारेमे.
FAU-G गेम कब लॉन्च हुआ?
दोस्तों आज से पहले याने 26-01-2021
से पहले सोशल मीडिया पर सिर्फ FAU-G गेम के बारेमे अफवाये फैल रहीथी की FAU-G आज
लॉन्च होगा कल लॉन्च होगा लेकिन दो तिन दिन पहले अचानक सोशल मीडिया पर न्यूज़ आने
लगी की FAU-G गेम 26-01-2021 को लॉन्च होने वाला है और यह न्यूज़ सच थी, और आज याने
26-01-2021 को FAU-G गेम प्लेस्टोर पर लॉन्च होही गया और उन लोगोका इंतजार ख़त्म हुआ जो
लोग FAU-G गेम का बेसबरी से इंतजार कर रहे थे.
FAU-G गेम कहासे इनस्टॉल करे?
दोस्तों आप इस गेम को सिर्फ प्ले स्टोर
से इनस्टॉल करे नाकि किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट से. अगर आप किसी थर्ड पार्टी
वेबसाइट से गेम को download करते
हो तो आप के मोबाइल में किसीभी तरह का वायरस आ सकता है. इससे आपके प्रिवेसी को
खतरा हो सकता है.
FAU-G गेम का गेमप्ले
दोस्तों इस गेम को ऑफलाइन और ऑनलाइन
दोनों तरह से खेला जा सकता है. इसमें सबसे पहला मिशन गलवान घाटी पर आधारित है और येसे बाकि मिशन भी है. और साथ में टीम डेथ मैच भी आने वाली है जोकि 5vs5 की होगी और उसके साथमें free for all नामसे लेवल है. इसमें टीम डेथ मैच और free for all जेसे लेवल ऑनलाइन होंगे.
दोस्तों अगर आपको FAU-G गेम
का गेमप्ले देखना है तो आप YouTube पर
जाकर ‘FAU-G Game Play’ सर्च कर सकते हो और गेम का गेमप्ले देख सकते हो.
FAU-G गेम के लिए स्मार्टफ़ोन की स्पेसिफिकेशन
दोस्तों FAU-G गेम बोहत सरे स्मार्टफ़ोन के प्ले स्टोर पे नहीं दिख रहा इसका कारन यह है की FAU-G गेम की ग्राफ़िक्स थोड़ी जादा है और आपका स्मार्टफ़ोन गेम के लिए सूटेबल नहीं है, लेकिन दोस्तों डरने कोई बात नही है बोहत ही जल्द FAU-G गेम सभी स्मार्टफ़ोन्स पर खेला जासकेगा. आप इससे जुडी बकिकी जानकारी YouTube पर देख सकते हो.
0 Comments
Please do not enter any spam link in comment box.