जानिये रियलमी वॉच एस और रियलमी वॉच एस प्रो के बारेमे
Realme watch S and Realme watch S pro full Review
Realme Watch S Pro और Realme Watch S की कीमत
Realme के smartWatch S Pro की कीमत 9,999 रूपये है. और आपको यह smart watch फ्लिपकार्ट,
ऑफलाइन
स्टोर और रियलमी की साइट से 29 दिसंबर से मिलेगी. इस smartwatch के साथ चार
सिलिकॉन ट्रैप दिए है जो ब्लैक, ब्लू, ऑरेंज, और ग्रीन कलर में मिलेंगे. और एक
वेगन लेदर ट्रैप भी है जो ब्राउन, ब्लैक, ब्लू, और
ग्रीन कलर में है.
Realme Watch S की कीमत 4,999
रूपये है. इस smartwatch के
साथ चार सिलिकॉन ट्रैप दिए है जो ब्लैक, ब्लू, ऑरेंज, और ग्रीन कलर में मिलेंगे. और आपको यह smart watch फ्लिपकार्ट,
ऑफलाइन
स्टोर और रियलमी की साइट से 28
दिसंबर से मिलेगी. और Realme Watch S का एक मास्टर डिजाईन भी है जिसकी कीमत 5,999 रूपये है.
Realme Watch S के फीचर्स
Realme Watch S में 360x360
पिक्सल की 1.3 इंच की डिस्प्ले दी गयी है. यह डायल सर्कुलर है और ब्राइटनेस 600
निट्स है. इसके डिस्प्ले को गोरिला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है. इस watch में बाइक, रनिंग, स्विमिंग, योगा जेसे 16 स्पोर्ट्स मोड
दिये गए है. बात करे इसके बैटरी बैकअप की तो इसमें 390mAh की बैटरी दी गयी है जिसका 15 दिनोके
बैकअप का दावा है. इस वॉच में PPG सेंसर,
हर्ट रेट मोनिटर और ब्लड ओक्सिजन मोनिटर दिया गया है. यह watch water रेसिस्टेंट है.
Realme Watch S Pro के फीचर्स
![]() |
Realme Watch S pro, image by:- flipkart |
Realme Watch S में 454x454
पिक्सल की 1.39 इंच की डिस्प्ले दी गयी है. यह डायल सर्कुलर है और ब्राइटनेस 450
निट्स है. इसके डिस्प्ले को गोरिला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है. इस watch में ऑलवेज ओं फीचर भी है जो आपको पुदते के बाद मिलेगा.
इसमें ARM Cortex M4 प्रोसेसर दिया गया है. इस watch में बाइक, रनिंग, स्विमिंग, योगा जेसे 15 स्पोर्ट्स मोड दिये गए है. बात करे इसके बैटरी बैकअप की तो इसमें 420mAh की बैटरी दी गयी है जिसका 14 दिनोके बैकअप का दावा है. इस वॉच में PPG सेंसर, हर्ट रेट मोनिटर और ब्लड ओक्सिजन मोनिटर दिया गया है. यह watch water रेसिस्टेंट है.
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें