भारत में नया रेकॉर्ड, एक महीने में खरीदे गए 2,10,00000 स्मार्टफोन
![]() |
smartphone, image by:- pexels |
IDC की रिपोर्ट से खुलासा
IDC की रिपोर्ट के मुताबिक 2020 की तीसरी तिमाही से ही भारत में
स्मार्टफोन की मांग में उम्मीद से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है। इसके बाद
सितंबर में 23 मिलियन यानी दो करोड़ 30 लाख स्मार्टफोन की बिक्री हुई,
लेकिन
अक्तूबर में इस रिकॉर्ड को बरकरार रखते हुए भारतीयों ने 21 मिलियन (दो
करोड़ 10 लाख) स्मार्टफोन खरीद डाले।
बड़े शहरोने तोडा रेकॉर्ड
IDC के रिपोर्ट के मुताबिक अक्तूबर महीने में स्मार्टफोन की कुल खरीदारी
में दिल्ली, मुंबई, बंगलूरू, चेन्नई और कोलकाता महानगरों की भागीदारी सबसे अधिक 25
फीसदी रही है। जयपुर, गुड़गांव, चंडीगढ़, लखनऊ, भोपाल और कोयंबटूर जैसे शहरों में सबसे अधिक स्मार्टफोन की बिक्री
हुई है।
34 शहरों पर शाओमी का कब्जा
अक्तूबर महीने में वेबसाइट्स से फोन की बिक्री में जहां 53
फीसदी का इजाफा देखने को मिला, वहीं रिटेल स्टोर से स्मार्टफोन की
बिक्री में 33 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली। ऑनलाइन सेल में देश के 50 हजार
प्रमुख शहरों में से 34 शहरों पर शाओमी ने कब्जा किया, जबकि ऑफलाइन
मार्केट में 44 शहरों में अपनी पैठ बनाने VIVO कामयाब हुआ।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें