अब BSNLदे रहा है 300 रूपये से भी कम कीमत में ७० Gb डाटा
भारत
संचार निगम लिमिटेड (BSNL) का
सबसे किफायती डाटा प्लान देनेके मामलेमे कोई तोड़ नहीं. डाटा प्लान्स के मामलेमे कोईभी
कम्पनी BSNLको टक्कर नहीं दे सकती. BSNLने अब एक नया Work from Home प्री-पेड
प्लान बाजार में उतारा है
जिसमें ग्राहकों को 70 जीबी हाई-स्पीड
डाटा कंपनी दे रही है. तो चलिए जरा इस प्लान के बारेमे जानते है..
खासतोर पर यह
प्लान उन लोगो केलिए है जो लोग घर से ऑफिस का काम करते है. इस पंक की कीमत २५१ रूपये
राखी गयी है इसका मतलब इस प्लान में आपको कॉलिंग या एसएमएस
जैसे कोई सुविधा नहीं
मिलेगी. लेकिन इस प्लान में सिर्फ
डाटा है. इस प्लान में आप क ७०Gb डाटा २८ दिनोकेलिये मिलेगा.
40 जीबी डाटा 151 रुपये के प्लान में मिलेगा
यह भी एक डाटा प्लान है. BSNL के पास एक 151 रुपये की STV भी है जिसमें 40 जीबी डाटा मिलता है. इस प्लान की भी वैधता 28 दिनों की है. इस महीने की शुरुआत में ही BSNL ने STV के साथ ZING म्यूजिक एप का फ्री सब्सक्रिप्शन देना शुरू किया है.
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें