जियो ग्लास क्या है | Jio glass kya hai
![]() |
image by:- indiatvnews |
Jio Glass
रिलायंस इंडस्ट्रीज की 43वीं AGM (वार्षिक आम बैठक) हुयी उस में रिलायंस जियो ने 'जियो ग्लास' लाने का एलान किया है. जियो ग्लास एक mixed Reality smart glass है. Jio Glass की मदत से विडियो कालिंग की जा सकेगी. वर्चुअल असिस्टेंट जो आप को मोबाइल फ़ोन्स में आम तोर मिलता है पर अब Jio glass में भी मिलेगा. खास तोर पर Jio Glass को होलोग्राम कंटेंट के लिए पेश किया जायेगा.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने AGM में बताया कि लॉन्चिंग के बाद बहुत कम समय में इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप को 50 लाख से जादा डाउनलोड मिले है. यह एप क्लाउड आधारित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म है. ईस एप को डेस्कटॉप पर भी चलाया जा सकता है.
जियो ग्लास क्या है
जिओ रिलायंस के नए प्रोडक्ट्स की घोषणा हर साल एजीएम (वार्षिक आम बैठक) की जाती है. कंपनी निने इस बार Jio glass पेश किया है. Jio Glass की मदत से विडियो कोल्लिंग वर्चुअल तौर पर 3डी अवतार में होगी. इसका दोमो भी इवेंट में दिखाया गया. जियो ग्लास मदत से एक साथ दो लोगो को विडियो कॉल किया जा सकेगा.
25 एप्स का सपोर्ट
ई-क्लास में होलोग्राफिक्स कंटेंट के लिए जियो ग्लास का इस्तेमाल भी किया जा सकेगा
एक केबल का इस्तेमाल करके स्मार्टफोन का कंटेंट भी जियो ग्लास में एक्सेस किया जा सकेगा. इस में 25 एप्स का सपोर्ट दिया है. ई-क्लास में होलोग्राफिक्स कंटेंट के लिए जियो ग्लास का इस्तेमाल भी किया जा सकेगा.
3डी अवतार में होगी कॉल
आप उस शख्स का 3d अवतार देख सखेंगे जिसे आप ने कॉल किया है. Glass में 3d और 2d दोनों तकनीकों का सपोर्ट दिया है. यह Jio Glass की खास बात है. इसकी एक खास बात और है की इसका वजन सिर्फ 75 ग्राम है.हालांकि अभी इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.
आप की Gio Glass के बारे में क्या राय है हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताये. और ऐसेही नई जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट को फोलो करे.
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें